ग्वालियर। मध्यप्रदेश उपचुनाव में दोनों ही सियासी पार्टियों की तरफ से अभद्र भाषा का लगातार प्रयोग देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस समय बीजेपी के नेता बौखलाए हुए हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है, इसलिए वे कुछ भी बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह आभास हो चुका है कि मध्यप्रदेश की जनता क्या फैसला करने वाली है. बीजेपी को पता है कि उपचुनाव में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करने पड़ेगा.