ग्वालियर। शहर में एक युवक-युवती प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. दोनों का कहना है कि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ है. जिसके बाद लड़की के परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. दोनों ने मामले में एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
नव दंपत्ति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, लड़की के परिजन दे रहे दोनों को जान से मारने की धमकी
ग्वालियर शहर के एक पति-पत्नी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों ने बताया कि उनके परिजन दोनों के प्रेम के खिलाफ थे. लेकिन उन्होंने शादी कर ली, जिसके बाद लड़की के परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
दरअसल, गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू में रहने वाला नीरज शर्मा और भारती व्यास ने कोर्ट में जाकर 29 अगस्त 2019 को शादी कर ली थी. इस बात की खबर लड़की के घर वालों को लगी तो वे लड़का और लड़की को जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके डर के चलते दोनों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई. जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जिस वक्त दोनों शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचे तभी लड़की के परिजन एसपी कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने लड़की से बात करने कि कोशिश की, लेकिन पुलिस सुरक्षा में होने के कारण प्रेमी जोड़े उनसे बात करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने दोनों को सुरक्षा को मद्देनजर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.