ग्वालियर।पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के कभी धुर विरोधी रहे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बदली हुई परिस्थितियों में अब उनके बेहद नजदीक दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में वे रविवार को अपने समर्थकों के साथ पवैया के घर पहुंचे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया से सामान्य मुलाकात के लिए उनके निवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने पवैया को उनकी सोमवार से होने वाली अयोध्या यात्रा को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी और गुलदस्ता भेंट किया.
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, भव्य राम मंदिर निर्माण के साक्षी बनने पर उन्होंने पूर्व मंत्री पवैया को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं और यह पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है, कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण सोमवार को शुरू होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया दिसंबर 1992 में हुई कार सेवा में प्रमुख रूप से शामिल हुए थे. वे राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्यों में से एक हैं, उन्हीं की तरफ से पवैया को यह आमंत्रण मिला है.