मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस से लूट की शिकायत कर घर लौट रहे भाई-बहन को डंपर ने कुचला - लूट

मुरार की श्रीनगर कॉलोनी में भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के भाई का कहना वह लूट की शिकायत दर्ज करा कर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. मृतक के भाई दीपेश का आरोप है कि लुटेरों ने भाई-बहन की हत्या की है.

dumper-hit-bike-in-gwalior
भाई-बहन को डंपर ने कुचला

By

Published : Mar 22, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 10:53 PM IST

ग्वालियर। शहर के मुरार की श्रीनगर कॉलोनी में लूट शिकायत दर्ज कराने के बाद घर लौट रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

  • कुछ दिन पहले हुई थी लूट की वारदात

ग्वालियर के मुरार की श्रीनगर कॉलोनी रहने वाले फरियादी दीपेश अपनी बाइक से गोहद भिंड के हरियापुरा गांव गया था. फरियादी दीपेश से गोहद और हस्तिनापुर गांव की सीमा के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. कट्टा अड़ाकर दीपेश से बाइक और 85 हजार रुपए के साथ मोबाइल भी लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने दीपेश की पिटाई भी की.

बारात लेकर घर लौट रहा वाहन पोल से टकराया, पांच की मौत, 50 घायल

  • शिकायत करने के बाद लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने कुचला

वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गोहद और हस्तिनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शिकायत दर्ज ना होने पर फरियादी की मदद के लिए मदद के लिए भाई रोहित गोयल और बहन प्रियंका गोयल थाने पहुंचे थे. शिकायत दर्ज कराने के भाई-बहन बाद गोहद पहुंचे. तभी जखारा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौक पर ही मौत हो गई. दीपेश का आरोप है साजिश के तहत उसके भाई-बहन को मारा गया.

Last Updated : Mar 22, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details