ग्वालियर। लॉकडाउन के कारण महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य शिविर नहीं लग पा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक समाज सेवी संस्था ने शिविर में महिलाओं को नहीं बुलाते हुए उनके घरों पर जाकर सेनेटरी पैड बांटे. इसके साथ ही उन्हें कोरोना से बचाने के लिए साबुन और मास्क भी वितरित किए गए.
समाज सेवी संस्था ने महिलाओं को घर-घर जाकर बांटे पैड, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा खयाल
महिलाओं से जुड़ी समाज सेवी संस्था ने गुड़ा-गुड़ी का नाका क्षेत्र में जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाओं के घर-घर जाकर पैड बांटे.
ग्वालियर
यह संस्था पूर्व में भी महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर में उन्हें सेनेटरी पैड वितरित करती रही हैं. इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण काल चल रहा है, इसलिए स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाते हुए संस्था ने घर-घर जाकर महिलाओं को पैड बांटे.
Last Updated : May 4, 2020, 5:17 PM IST