ग्वालियर। शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.
विस्थापितों ने कांग्रेस विधायक पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - ग्वालियर
शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने फूटी कॉलोनी के करीब 400 से ज्यादा मकानों को अवैध बताकर जमींदोज कर दिया था. लोगों का आरोप है कि हाई कोर्ट के आदेश की आड़ में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर 500 घरों को तोड़ दिया था, जबकि कोर्ट ने 82 घरों को तोड़ने का आदेश दिया था.
इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने फूटी कॉलोनी के रहवासियों को चुनाव जीतने के बाद विस्थापित लोगों को वहीं पर दोबारा बसाने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी विधायक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जिससे नाराज लोगों ने मुन्नालाल गोयल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.