मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विस्थापितों ने कांग्रेस विधायक पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - ग्वालियर

शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

gwalior

By

Published : Mar 11, 2019, 11:24 AM IST

ग्वालियर। शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने फूटी कॉलोनी के करीब 400 से ज्यादा मकानों को अवैध बताकर जमींदोज कर दिया था. लोगों का आरोप है कि हाई कोर्ट के आदेश की आड़ में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर 500 घरों को तोड़ दिया था, जबकि कोर्ट ने 82 घरों को तोड़ने का आदेश दिया था.

gwalior


इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने फूटी कॉलोनी के रहवासियों को चुनाव जीतने के बाद विस्थापित लोगों को वहीं पर दोबारा बसाने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी विधायक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जिससे नाराज लोगों ने मुन्नालाल गोयल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details