ग्वालियर।सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार को युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और दस दिन तक चैटिंग कर शादी का वादा कर डाला. जब दुकानदार पूरी तरह उसके जाल में फंस गया तो युवती ने पिता को कोरोना पॉजिटिव बताकर मदद मांगी और उससे हजारों रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर फरियादी ने क्राइम ब्रांच पुलिस से शिकायत की है. वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दीप्ती द क्यूटी के नाम से भेजी थी रिक्वेस्ट
दरअसल, शहर के हजीरा क्षेत्र में रहने वाला युवक पुष्पेंद्र सिंह जनरल स्टोर चलाता है. करीब एक महीने पहले उसके सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट दीप्ती द क्यूटी के नाम से आई थी. इस पर युवती का फोटो लगा था. युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद दोनों के बीच दिन-रात बात होने लगी. युवती ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. युवक का तलाक हो चुका था, इसलिए वह तुरंत फंस गया.