ग्वालियर। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन 14 मार्च से ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है. 2 दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में प्रदेश के 4 कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. इस मौके पर संगठन के चुनाव भी करवाए जाएंगे.
ग्वालियर में होगा डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन, 4 कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल
ग्वालियर में 14 मार्च से मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन होगा. प्रदेश सरकार के चार कैबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पहले दिन का कार्यक्रम मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित किया जाएगा. जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल होंगे. 2 दिन के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी हिस्सा लेने ग्वालियर पहुंच रहे हैं. संगठन के प्रति उल्लेखनीय काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं संगठन से जुड़ी स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा.
दूसरे दिन, यानी 15 मार्च का कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के सभागार में रखा गया है. यहां प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह कमलेश्वर पटेल और सुखदेव पांसे प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. इसी दिन प्रदेश की 12 समितियां अपने प्रांत अध्यक्षों का चुनाव करेंगी. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मुन्ना लाल गोयल, प्रवीण पाठक को भी आमंत्रित किया गया है. हीरक जयंती जोर- शोर से मनाने के लिए एसोसिएशन ने तैयारियां पूरी कर ली है.