मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड सेंटर हटने के बावजूद आयुर्वेदिक अस्पताल में नहीं पहुंच रहे मरीज

कोरोना महामारी आने के बाद से ही लोगों में खौफ का माहौल है. लेकिन महामारी का टीका आने के बाद भी लोग इलाज करवाने में डर रहे है. शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में भले ही अब कोविड-19 सेंटर खत्म होने के बाद भी लोग इसमें आने से डर रहे हैं.

Fear of corona virus
कोरोना वायरस का डर

By

Published : Jan 27, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:25 PM IST

ग्वालियर।शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में भले ही अब कोविड-19 सेंटर खत्म कर दिया गया है. बावजूद इसके यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पहले सामान्य दिनों में आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 400 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी होती थी. जो घटकर अब एक चौथाई रह गई है.

कोरोना महामारी से लोगों में खौफ का माहौल
  • नहीं खत्म हुई कोरोना की दहशत

जनवरी से स्वास्थ्य विभाग ने यहां कोरोना सेंटर खत्म कर दिया है. बावजूद इसके अभी तक मरीजों की संख्या सिर्फ 100 के आस-पास ही पहुंच पाई है. इसके पीछे मरीजों में कोरोना वायरस के प्रति अभी तक फैली दहशत बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि एलोपैथिक दवाओं के विपरीत प्रभाव के चलते लोगों का पिछले कुछ सालों में आयुर्वेदिक दवाओं के प्रति रुझान बढ़ा है, लेकिन करीब 8 महीने तक कोविड-19 सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक कॉलेज में मरीजों का पहुंचना लगभग ना के बराबर रह गया था.

  • धीरे-धीरे बढ़ रही लोगों की संख्या

अब धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आ रही है और वे अस्पताल पहुंचने लगे हैं. यहां सबसे ज्यादा वायरल इनफेक्शन स्किन डिसीज सहित जोड़ों के दर्द के मरीज पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिन्हें जानकारी का अभाव है. जानकारी मिलने के बाद और मरीजों का बढ़ना संभव है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details