मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर के दरवाजे पर मिला प्रेमी का शव: युवती बोली- दोनों सुसाइड करना चाहते थे, घर वाले नहीं थे शादी के लिए राजी - संजय नगर मूलादास की खोह

घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही है. ग्वालियर के पहाड़िया जनकगंज थाना पुलिस को रविवार यानि आज सुबह सूचना मिली थी कि संजय नगर मूलादास की खोह में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के गले पर रस्सी या किसी कपड़े से कसने के निशान थे.

dead body young man
प्रेमिका के दरवाजे पर युवक का शव

By

Published : Jun 20, 2021, 4:14 PM IST

ग्वालियर। शहर के संजय नगर इलाके में एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर के दरवाजे पर पड़ा मिला है. युवक के गले पर रस्सी और शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की प्रेमिका को हिरासत में लिया है. युवती ने बताया कि उनके परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे और वह दोनों साथ में खुदकुशी करना चाहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेमिका के दरवाजे पर युवक का शव
  • यह है पूरा मामला

यह घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही है. ग्वालियर के पहाड़िया जनकगंज थाना पुलिस को रविवार यानि आज सुबह सूचना मिली थी कि संजय नगर मूलादास की खोह में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के गले पर रस्सी या किसी कपड़े से कसने के निशान थे. इसके अलावा शरीर पर मारपीट की चोट के निशान भी थे. पुलिस पूछताछ में शव की पहचान इलाके में ही रहने वाले 25 वर्षीय संजय वाल्मीकि के रूप में हुई.

  • प्रेमिका के दरवाजे पर मिला था शव

पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक का शव जिस जगह पर मिला है वह उसकी प्रेमिका का घर है. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. प्रमिका के मुताबिक, उनके घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे जिसके कारण वह दोनों खुदकुशी करना चाहते थे. जिसके बाद उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो युवक ने प्रेमिका से पहले फांसी का फंदा अपने गले में डालकर फांसी लगा ली. प्रेमिका ने आगे कहा कि प्रेमी की मौत से वह घबरा गई और उसने शव को नीचे उतारकर बाहर फेंक दिया.

प्रेमिका के दरवाजे पर युवक का शव

इंदौर में गोलीकांड: घर में घुसकर लड़की को मारी गोली, फिर कर लिया सुसाइड

  • युवक के परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक युवक के रिश्तेदार राजेश ने कहा कि मृतक संजय की हत्या की गई है और यह हत्या प्रेमिका और पिता ने मिलकर की है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रेमिका के बयान कितने सही हैं इसकी जांच की जा रही है.

प्रेमिका के दरवाजे पर युवक का शव
  • मामले पर पुलिस का बयान

संजय नगर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रेमी युवक का शव उसकी ही प्रेमिका के घर के दरवाजे पर पड़ा मिला है. युवक के गले पर रस्सी से कसने के साथ ही शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं. प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हम मामले पर जाच कर रहे हैं.

आत्माराम शर्मा, सीएसपी ग्वालियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details