मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेयरी संचालक की पत्थरों से कुचलकर मौत, सीसीटीवी की मदद से पुलिस कार्रवाई में जुटी - डेयरी संचालक

जिले में एक दिन से लापता डेयरी संचालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डेयरी संचालक की मौत

By

Published : Sep 15, 2019, 12:27 PM IST

ग्वालियर। जिले के थाटीपुर इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां डेयरी संचालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई. संचालक की लाश एक खंडहर में पड़ी मिली. जिस पत्थर से उसकी हत्या की गई थी, उसे पुलिस ने सबूत के तौर पर रख लिया है.
डेयरी संचालक की पहचान संतोष कंसाना के रूप में हुई है, जो तरुण बिहार का रहने वाला था. वह शराब पीने का आधी भी था. दरअसल डेयरी संचालक घर से एक दिन पहले ही लापता था. घरवालों ने तलाशा भी की लेकिन कोई सूचना नहीं मिली.

डेयरी संचालक की पत्थरों से कुचलकर मौत
वहीं जब कॉलोनी वालों को खंडहर से बदबू आने लगी, तब वहां पर लाश पड़ी मिली, जिसके बाद लोगों ने परिवार वालों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details