ग्वालियर। शहर में कोरोना वायरस के चलते पूरा शहर लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि प्रशासन ने सब्जी, दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर को छूट दी है, लेकिन 25 मार्च 2020 यानि बुधवार को प्रशासन ने सब्जी मंडी और दुकानें सुबह 8 बजे बंद करा दी, कई लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिये परेशान हो रहे हैं.
रोजमर्रा की दुकानें सुबह रही बंद, दोपहर में खुली तो लगी भीड़
ग्वालियर शहर में डेली नीड की दुकानें प्रशासन ने सुबह 8 बजे बंद करवा दी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि दोपहर में दुकान खुलने से लोगों की भीड़ लग गई.
दुकानों पर लोगों की भीड़
लोग पूरी तरह से डेली नीड की दुकानों पर निर्भर है, लेकिन इन दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निश्चित नहीं होने से लोग परेशान हैं. अपनी जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. हालांकि दोपहर में दुकान खुलने से लोगों की भीड़ लग गई.
Last Updated : Mar 25, 2020, 5:45 PM IST