ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के तहत आज साईकिल रैली का आयोजन हुआ. इस रैली के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल, यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ फिट इंडिया का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
सिटी सेंटर स्थित पब्लिक बाईक शेयरिंग के डॉक स्टेशन से पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडीएम किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी महीप तेजस्वी, आईएमए के पदाधिकारी समेत कई अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोगों ने साइकिल चलाई. यह साइकिल रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई विक्की फैक्ट्री तिराहे से वापिस सिटी सेंटर के डाॉक स्टेशन पर पहुंचकर संपन्न हुई.