ग्वालियर। शादी के सात फेरे लेने से पहले दुल्हन मंडप से भागकर प्रेमी के साथ उसके घर जा पहुंची. जब दुल्हन के घरवालों को पता चला तो वह उसे तलाश करते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए, लेकिन दुल्हन और उसका प्रेमी वहां से जा चुके थे. दुल्हन के घरवालों ने प्रेमी के घरवालों को धमकाया. जब दुल्हन और उसके प्रेमी को इस बात की भनक लगी, तो वह एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
शादी के मंडप से भागी दुल्हन
दरअसल, शहर के देहात हस्तिनापुर इलाके की रहने वाली युवती की शनिवार को शादी थी. घर मे शादी की सारी तैयारियां चल रही थी, इधर, युवती का बिजौली थाना क्षेत्र के राधेश्याम से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने उसकी शादी भी दूसरी जगह तय कर दी. शनिवार को शादी होना थी. घर में मंडप गड़ा हुआ था. लेकिन सात फेरे होने से पहले ही दुल्हन वहां से भाग गई.