ग्वालियर।शहर में एक और कोराना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है. शहर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाला ये मरीज मुबारक हुसैन दिल्ली में काम करता था, जो कुछ दिन पहले ही दिल्ली से ट्रक में बैठकर यहां आया था. यहां आते ही उसने थाने में सूचना दी. उसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल भेज कर उसका नमूना लेकर श्याम वाटिका में क्वारेंटाइन कर दिया था.
क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा दिल्ली से आया युवक मिला कोरोना पॉजिटिव
ग्वालियर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कुछ दिन पहले ही दिल्ली से यहां आया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे श्याम वाटिका स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
क्वारेंटाइन सेंटर में रहने कोरोना संदिग्ध निकला पॉजिटिव
प्रशासन अब श्याम वाटिका में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे सभी संदिग्धों का सैंपल लेगी. क्वारेंटाइन सेंटर के लोगों का कहना है कि मुबारक एक ही दिन में यहां रहने वाले सभी लोगों से मिला था. जिले में एक माह में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है. इनमें से छह मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और दो मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं.