ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 28 फरवरी को आयोजित होने वाला है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल लालजी टंडन मौजूद रहेंगे. विश्वविद्यालय के अफसर राजभवन से लगातार संपर्क में हैं लेकिन अभी तक दौरे की पुष्टि नहीं हुई है. समारोह में करीब 250 छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित की जाएंगी.
जीवाजी विश्वविद्यालय 28 फरवरी को दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होंगे शामिल
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय का 28 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल लालजी टंडन मौजूद रहेंगे.
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन शामिल होंगे. गवर्नर हाउस से कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए राज्यपाल के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सकता है. दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों से प्रविष्टियां 25 फरवरी तक मांगी गई हैं. अभी तक 100 प्रविष्टियां मिल चुकी हैं.
ये प्रविष्टियां 200 से ज्यादा हो सकती हैं जबकि 50 उपाधियां विभिन्न संकाय में गोल्ड मेडल हासिल करने वालों को दी जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रबंधक फिलहाल 28 फरवरी को कार्यक्रम मानकर तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय का कहना है कि करीब 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को राज्यपाल के हाथों उपाधियां प्रदान की जाएंगी.