मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद, 34 लाख रूपए से अधिक की शराब जब्त - क्लीनर फरार

ग्वालियर में कंपू पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 लाख रूपए से अधिक की शराब के साथ-साथ एक कंटेनर को भी पकड़ा है.

container-full-of-liquor-recovered
अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद

By

Published : Jan 13, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:38 PM IST

ग्वालियर। शहर की कंपू पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने एक कंटेनर को भी बरामद किया है जिसमें शराब भरकर लाई जा रही थी. जब्त शराब की कीमत 34 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस कंटेनर और शराब जब्त कर राजसात की कार्रवाई कर रही है.

अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद

बता दें कि शहर के कंपू थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देर रात एक सफेद रंग का कंटेनर शिवपुरी लिंक रोड से जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर कंटेनर की घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान चेकिंग प्वाइंट देखकर कंटेनर चालक ने चेकिंग प्वाइंट तोड़ते हुए सुनसान इलाके में ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

हालांकि पीछा कर रही पुलिस मौके पर पहुंचकर कंटेनर को कब्जे में लेकर अवैध रूप से सप्लाई होने जा रही अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 34 लाख से अधिक बताई जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details