मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की सद्बुध्दि के लिए कांग्रेसियों ने शिव मंदिर में किया यज्ञ

ग्वालियर में कांग्रेसियों ने फूलबाग पर बने शिव मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ किया है. कांग्रेसियों का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई थी. वहीं कोरोना काल में भाजपा ने इस महामारी को फैलाने का काम किया है.

sadbuddhi yagya by congress
सद्बुद्धी यज्ञ करते कांग्रेसी

By

Published : Aug 26, 2020, 1:59 AM IST

ग्वालियर। जिले में कांग्रेस ने भाजपा के तीन दिन तक चले महा सदस्यता अभियान को कोरोना महामारी के दौरान आयोजन को विनाशकारी बताया है. वहीं कांग्रेसियों ने फूलबाग पर बने शिव मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.

शहर में शनिवार, रविवार और सोमवार को भाजपा का महा सदस्यता ग्रहण अभियान ग्वालियर के फूलबाग मैदान, व्यापार मेला फैसिलिटेशन सेंटर और फिजिकल कॉलेज में आयोजित किया गया था. जहां ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई थी. वहीं कोरोना काल में भाजपा ने इस महामारी को फैलाने का काम किया है.

जिससे उसकी सोच का पता चलता है. अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक कांग्रेसियों ने फूलबाग स्थित माेरकंडेश्वर महादेव मंदिर में कांग्रेसियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. बता दें, आगामी उपचुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड़ पर आ गई हैं, जिसके चलते सभी पार्टियों के बीच खुद को एक दूसरे से बेहतर सिद्ध करने की होड़ लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details