ग्वालियर। एंटी माफिया अभियान के तहत की जा रही भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी लगातार सड़कों पर उतर कर विरोध करने में लगी हुई है. आज फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस पार्टी ने धरना दिया इस धरने में विधायक सतीश सिकरवार, डबरा विधायक सुरेश राजे, जिला अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे. सभी कांग्रेसियों ने धरने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारे लगाए और सिंधिया को प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया बताया.
ग्वालियर में एंटी भूमाफिया अभियान का विरोध बता दें कल एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के मैरिज गार्डन को तोड़ने की कार्रवाई की थी, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को कांग्रेस ने भेदभाव पूर्ण कार्रवाई बताया. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि सिंधिया के इशारे पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. बदले की भावना से उन पर एक्शन लिया जा रहा है. हम चाहते हैं कि शहर में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए हम और कांग्रेस, जिला प्रशासन के साथ हैं. लेकिन वह बदले की भावना से न कार्रवाई करें. अगर जिला प्रशासन इस तरह से एक तरफा कार्रवाई करेगा तो कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से उनका विरोध करेगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर कार्रवाई
गौरतलब है कि कल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर जिला प्रशासन द्वारा एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की थी, इस अभियान के तहत उनके पूरे मैरिज गार्डन को तोड़ा गया था, इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ज्योतिरादित्य सिंधिया और सरकार के इशारे पर भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रहा है. गौरतलब है कि कल भी जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के 12 मंडलों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया था, जिसके बाद शहर के तीन अलग-अलग स्थानों में कोविड-19 उल्लंघन के मामले में 90 से अधिक कांग्रेसियों पर मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ेंः अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर, कांग्रेस ने सिंधिया पर साधा निशाना
कांग्रेस लगातार कर रही विरोध
कांग्रेस नेता अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर हुई प्रशासन की कार्रवाई को लेकर पार्टी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने 19 नवंबर को एक बैठक की थी, जिसमें हाल ही में निर्वाचित हुए विधायक सतीश सिकरवार और विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा शामिल हुए. नेताओं ने कहा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर बदले की भावना से प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.
विरोध की दी थी चेतावनी
कांग्रेस नेता और ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह के गांधी रोड स्थित बालाजी मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चला था, जिसमें प्रशासन ने कहा था कि सर्वे नंबर 1912 की जमीन पर अशोक सिंह के परिवार ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. गुरुवार को भी अशोक सिंह के विवादित निर्माण को ढहा दिया गया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सब बदले की भावना से किया जाने वाला कृत्य है. इसके विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे.