ग्वालियर। जिले में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को फूल बाग गुरुद्वारा चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शिवराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग है कि पेट्रोल और डीजल के बढे़ हुए दाम वापस लिए जाएं.
कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला, पेट्रोल-डीजल के बढे़ हुए दाम कम करने की मांग - petrol and diesel price
ग्वालियर जिले में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान फूल बाग गुरुद्वारा चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंका गया. पढ़िए पूरी खबर...
पत्रकारों से बातचीत में जिला अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह को इस बात का अहसास नहीं है कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. आलम ये है कि पूरे देश में मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है. ये तब हो रहा है जब कोरोना संकट से लोगो के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संकट के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट कर आये हैं. ऐसे में मजदूरों के पास रोजगार नहीं है और रोजी-रोटी का संकट है, लेकिन मोदी जी कह रहे हैं कि आत्म निर्भर बनो. इन हालातों में आत्म निर्भर बनना कैसे संभव है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से भाड़ा बढेगा और महंगाई बढ़ेगी. इसीलिए बढे़ हुए दाम वापस लेने की मांग को लेकर सीएम का पुतला पूरे प्रदेश में जलाया गया है.