ग्वालियर।ग्वालियर नगर निगम के नए कमिश्नर शिवम वर्मा ने पहले ही दिन जनसुनवाई में अपने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने अपने अमले को समय सीमा में और न्यायोचित काम करने की सलाह दी. वहीं जनसुनवाई में बिना मास्क के पहुंचे एक अधिवक्ता पर उन्होंने 100 रुपये की पेनल्टी भी लगा दी.
जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता दिलीप नरवरिया जनसुनवाई में पहुंचे थे. वे राजीव गांधी आवास में निगम के खाली पड़े घरों में अपात्र लोगों को रखने और कई जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत को लेकर गए थे. क्योंकि दोपहर के एक बज चुके थे, इसलिए वे हड़बड़ाहट में अपना मास्क लगाना भूल गए और बिना मास्क के ही निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के सामने पहुंच गए. कमीश्नर शिवम वर्मा ने उन्हें पहले तो कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नसीहत दी. बाद में उन पर 100 रुपए का अर्थदंड भी लगाया.