मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'अद्भुत' होगा सिंधिया का शहर, सीएम ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात

By

Published : Feb 22, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 3:38 PM IST

मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए वीर सावरकर सरोवर की म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप मौजूद रहे. वहीं मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन

ग्वालियर। जिले में होने वाली विकास कार्य तेजी से गति पकड़ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए वीर सावरकर सरोवर की म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया. (gwalior development)

ग्वालियर में बन रहे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट

सीएम ने पंचायत भवन का किया लोकार्पण
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप मौजूद रहे. वहीं मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने सरोल में बने एक जिला पंचायत भवन का भी लोकार्पण के साथ साथ जिले में 74 करोड़ 95 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है. (cm shivraj singh chouhan in gwalior)

विकास की राह पर ग्वालियर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर के विकास में एक नया पत्थर साबित होगा. हम सभी को एक साथ आगे बढ़कर एक अद्भुत ग्वालियर बनाना है. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर लगातार विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है. शहर में दर्जनों भर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. जल्द ही ग्वालियर मेट्रो सिटी की तर्ज पर दिखाई देने वाला है. (jyotiraditya scindia on gwalior development)

15-20 साल से दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करना बंद कर दिया हूं- सिंधिया

बता दें कि वीर सावरकर सरोवर में म्यूजिकल फाउंटेन फव्वारा लगाया गया है. अब इसको देखने के लिए आम नागरिकों को 30 रुपए का टिकट लेना होगा. इसके शुल्क के विरोध में अब हिंदू महासभा भी मैदान में आ गई है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details