मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोधी और तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच विवाद

पड़ाव थाना क्षेत्र ग्वालियर में कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे लोगों का तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों के साथ विवाद और झुमाझपटी के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों खिलाफ मामला दर्ज किया है.

clash between two group in Parav police station area Gwalior
दो समूह के बीच टकराव

By

Published : Feb 2, 2021, 5:03 AM IST

ग्वालियर।कृषि कानून को लेकर धरने पर बैठे लोगों से विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. किसान आंदोलन को लेकर धरने पर बैठे लोगों का तिरंगा यात्रा निकलने वाले लोगो से विवाद हो गया था, जहां दोनों पक्षों के बीच झुमाझपटी हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो समूह के बीच टकराव

पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चैराहे पर किसानों के समर्थन में फूलबाग पर धरना दिया जा रहा है. धरना स्थल पर रविवार की दोपहर टकराव की स्थिति बन गई. तिरंगा लेकर धरनास्थल के सामने से निकले हिंदू रक्षा मंच व धरने पर बैठे लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी की.

धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने धरनास्थल पर घुसकर टेंट गिराने की कोशिश की. धरने पर बैठे लोगों से धक्का-मुक्की कर अभद्रता करने की कोशिश की, जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि वह राष्ट्रीय ध्वज लेकर फूलबाग से निकल रहे थे. धरने पर बैठे लोगों ने रास्ता रोककर उनके साथ अभद्रता की.

धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का भी प्रयास किया था. दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति निर्मित होने पर एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 50 से अधिक लोगों पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details