मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व - भोजपुरी समाज

36 घंटे का निर्जला व्रत छठ आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया.

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने की छठ पूजा

By

Published : Nov 3, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:01 PM IST

ग्वालियर। कटोरा ताल गोला का मंदिर क्षेत्र में मिथिलांचल व पूर्वांचल के लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते छठ पूजा के लिए विशेष इंतजाम किया गया था, साथ ही छठी मइया का ये पर्व धार्मिक रीति-रिवाजों और श्रद्धा भाव से मनाया गया. व्रती महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में घुटने तक पानी में उतर कर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर अर्घ्य दीं.

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व

लोक रीति-रिवाजों से जुड़े छठ महापर्व में हर व्यक्ति शामिल होता है, इसमें व्रत रखने वाले महिला व पुरुष नंगे पैर रहते हैं. साथ ही छठ पर्व नहाये खाये से शुरू होता है, जो आज सुबह तक विभिन्न रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हो गया.

श्रद्धालुओं का कहना है कि ये पर्व अपने आप में अनूठा है. रामायण और महाभारत काल से इस पर्व का उल्लेख मिलता है, यही एक ऐसा पर्व है जिसमें उगते सूर्यदेव के अलावा डूबते सूर्यदेव की आराधना की जाती है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details