ग्वालियर। आज पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है. अभिनेताओं से लेकर राजनेताओं तक होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में आज जमकर होली खेली.
होली के रंग में रंगे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कार्यकर्ताओं संग मनाया रंगोत्सव - होली
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में आज कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. उन्होंने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर कार्यकर्ता और लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोगों ने उन्हें होली और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दिए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली भाईचारे को मजबूत करने वाला त्योहार है, देश की एकता को मजबूत करने वाला त्योहार है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि इस मौके पर उन्होंने किसी भी राजनीतिक बयान नहीं दिया.