ग्वालियर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कोरोना से निपटने के लिए भरपूर इंतजाम करने की कोशिश में लगी हुई है, दूसरी ओर ग्वालियर के कोविड अस्पताल का प्रबंधक और पूरा पैरामेडिकल स्टाफ रात से गायब है. आलम यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज भगवान भरोसे हैं. यह हालात ग्वालियर शहर के मैक्स केयर हॉस्पिटल की है. कल देर रात अस्पताल के संचालक समेत तीन लोगों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था जिसके बाद हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ गायब है.
कार्रवाई के बाद डॉक्टर सहित स्टाफ गायब
बीती रात क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी किस शहर के मैक्स केयर हॉस्पिटल में रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. उसके बाद क्राइम ब्रांच की पुलिस को तो मरीज का परिजन बन कर गई और वहां अस्पताल के तीन लोगों से इंजेक्शन खरीदने की बात हुई तो उन्होंने दो इंजेक्शन की कीमत 35 हजार रुपए बताई।उसके बाद क्राइम ब्रांच ने इन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इस कार्यवाही के बाद पूरा हॉस्पिटल का स्टाफ गायब है और यहां पर भर्ती कोरोना के मरीज भगवान भरोसे है.
इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय