ग्वालियर। शहर के सिरोल इलाके में सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने के मामले में 9 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. जमीन की वर्तमान में कीमत करोड़ों रुपए में आंकी गई है.
करोड़ों की जमीन को भू माफिया ने किया खुर्द-बुर्द, RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर 9 पर मुकदमा - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने के मामले में 9 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट ने करीब 27 साल पहले 1200 स्क्वायर फीट जमीन का हिस्सा खरीदा था. रजिस्ट्री के दौरान पता चला कि ये सरकारी जमीन है. आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने जब इस मामले में जानकारी निकलवाई तो पता चला कि सर्वे नंबर 12 में करीब 5 बीघा जमीन को इसी तरह भू-माफिया ने खुर्दबुर्द किया है. इस मामले में राजस्व विभाग की सांठगांठ भी बताई जाती है. उन्होंने पुलिस में एक आवेदन दिया था और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
सिरोल थाना पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. उनमें विनोद गुप्ता बतासो बाई, कस्तूरीबाई, कमलाबाई रुस्तम सिंह, भीकाराम, मुन्नीबाई, अविनाश शर्मा, ज्ञान सिंह सहित अन्य लोग शामिल है. आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि राजस्व विभाग की बिना मिलीभगत के सरकारी जमीन को प्राइवेट नहीं किया जा सकता है. इसलिए भू माफिया के साथ ही सरकारी अमले के खिलाफ भी कारवाई की जाए.