ग्वालियर। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर आने वाले समय में उपचुनाव होना है, ऐसे में दोनों बड़ी पार्टियां जमीनी स्तर से तैयारी में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर में वॉर रूम यानि चुनावी कार्यालय बनाने के साथ ही चुनावों को लेकर सक्रिय हो गई हैं, अभी प्रत्याशियों का एलान नहीं हुआ है, फिर भी पार्टी 25 तारीख से अपने महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं.
बीजेपी का कल से महा-जनसंपर्क अभियान, घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी - gwalior news
भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर में वॉर रूम यानि चुनावी कार्यालय बनाने के साथ ही चुनावों को लेकर सक्रिय हो गई है, अभी प्रत्याशियों का एलान नहीं हुआ है, फिर भी पार्टी 25 तारीख से अपने महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के मुताबिक शुक्रवार से सभी कार्यकर्ता और नेता क्षेत्रीय प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं की जानकारी देंगे, और भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाएंगे.
वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार अब तक पचास हजार करोड़ रुपए प्रदेश में बांट चुकी है, वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा प्रदेश में कैसे लूट हुई है, इसकी भी जानकारी देंगे. कमलनाथ सरकार द्वारा पूर्व में भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया गया था, कांग्रेस अब बरसों बरस तक प्रदेश में वापस नहीं आनी चाहिए इस बात की जनता से अपील करेंगे.