मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के फायदे गिनाएंगे MP बीजेपी के बड़े नेता, आज और कल किसान सम्मेलन - Bhopal BJP Kisan Rally

एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कृषि कानून के फायदे गिनाने में लगी है. बीजेपी किसानों को कृषि बिल समझाने के लिए 15 और 16 दिसंबर को 7 बड़े किसान सम्मेलन भी आयोजित करने जा रही है.

bjp-will-organised-kisan-sammelan-on-15-and-16-dec
15 और 16 दिसंबर भाजपा निकालेगी किसान रैली

By

Published : Dec 14, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:29 AM IST

भोपाल/ग्वालियर: किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की जो किरकरी हुई है, उसकी भरपाई करने के लिए बीजेपी किसान सम्मेलन करने जा रही है. कृषि कानून को किसानों के बीच समझाने के लिए बीजेपी ने भी मैदान संभाल लिया है. बीजेपी इंदौर में 16 दिसंबर को किसान रैली निकालेगी. जिसकी अगुवाई कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा करेंगे.

15 और 16 दिसंबर भाजपा निकालेगी किसान रैली

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में कृषि किसानों को कृषि बिल का फायदा भी मिलने लगा है. इसका उदाहरण है पिपरिया के किसानों का जिन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के चलते एक कंपनी से अनुबंध किया था. कंपनी के अनुबंध तोड़ने की शिकायत के बाद कृषि कानून के तहत सरकार ने उन्हें निर्देशित किया जिसके बाद किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिला.

मध्यप्रदेश में किसानों को साधने की कोशिश, इंदौर में 16 दिसंबर को कैलाश और नरोत्तम की रैली

वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने खूब कमा लिया है खूब काम कर लिया है अब आराम करना चाहता हूं. कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर कमलनाथ बताएं कि ना तो वह किसान है ना ही उद्योगपति तो इतना पैसा कहां से कमा लिया. रही बात आराम करने की तो वह दिग्विजय सिंह को भी अपने साथ ले जाएं.

यह भी पढ़ें:- जब कार्यकर्ता बने CM: बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर शिवराज ने वक्ताओं को सुना

ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे रैली

16 दिसंबर को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में बीजेपी किसान सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के किसान शामिल होंगे. किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहेंगे.

यह जानकारी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दी. उन्होंने कहा कि देश की सरकार किसान हितेषी है और जो बिल लाए गए हैं वह भी किसानों के लिए वरदान साबित होंगे. लेकिन विपक्षी दलों ने किसानों के बीच भ्रम फैलाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की है. भारत सिंह कुशवाह ने दावा किया है कि कृषि कानून कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. प्रदेश का किसान राज्य और केंद्र सरकार के साथ है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details