मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: जयभान सिंह पवैया का सोनिया और राहुल गांधी पर हमला, बोले- अयोध्या गए तो बाबर के समर्थक हो जाएंगे नाराज - rahul gandhi not going ayodhya

जयभान सिंह पवैया ने सोनिया और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग इसलिए अयोध्या नहीं जा रहे क्योंकि अगर ये अयोध्या गए तो बाबर के समर्थक इनसे नाराज हो जाएंगे.

bjp leader jaibhan singh pawaiya
जयभान सिंह पवैया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:07 PM IST

जयभान सिंह पवैया का सोनिया और राहुल गांधी पर हमला

ग्वालियर।बीजेपी की वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस के खिलाफ मुखर होते हुए आरोप लगाया कि जन आशीर्वाद यात्राओं की सफलता से बौखला कर कांग्रेस ने नकल करते हुए जन आक्रोश यात्रा शुरू की है. पूर्व मंत्री पवैया ने कहा कि "हमने 18 सालों में और बीते हुए इन तीन सालों में जो किया, जनता के कल्याण के लिए, उसके बदले जनता का आशीर्वाद लेने सड़कों पर निकले हैं. आशीर्वाद एक विनम्रता से भरा हुआ भाव है, हमने हाथ जोड़े हमारे ऊपर जनता ने समर्थन के फूल बरसाए अब कांग्रेस ने अपनी यात्रा का नाम रखा है. जन आक्रोश मध्य प्रदेश में जन आक्रोश किसके खिलाफ है, कांग्रेसियों की दगाबाजी के खिलाफ है. कांग्रेसियों ने जो सनातन संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान किया है I.N.D.I.A ने किया है, उसके खिलाफ आक्रोश है."

जयभान सिंह पवैया की कांग्रेस को सलाह:पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस को सलाह दी है कि "कांग्रेस अपनी जन आक्रोश यात्रा का नाम बदलकर क्षमा याचना यात्रा करें और क्षमा मांगे मध्य प्रदेश के 95% सनातनियों से, जिनकी भावनाओं को जूते तले रौंदा है. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कर्नाटक में बोला अगर मोदी का राज आया तो सनातन धर्म का राज हो जाएगा, इसे रोको. उदय निधि ने बोला सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया के मच्छर हैं, इन्हें मसलों, इनको मार डालो, वह कांग्रेस का ही हिस्सा है. मेरा कहना यह है कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे सनातनियों से माफी मांगेंगे, क्या कांग्रेस उदय निधि की पार्टी से अपना पल्ला झाड़ने को तैयार है, उनसे गठबंधन तोड़ने तैयार है. अगर तैयार नहीं है तो कांग्रेस को क्षमा याचना यात्रा निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं है."

जयभान सिंह पवैया ने राहुल और सोनिया पर कसा तंज:पूर्व मंत्री पवैया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी जुबानी हमला किया. पवैया ने कहा कि "एक तरफ कथाएं करना लोगों को छलना और दूसरी तरफ कांग्रेस की नेत्री कांग्रेस की राजमाता यानी सोनिया गांधी, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी आज तक अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन करने नहीं गए. राहुल केवल अयोध्या में राम जन्मभूमि इसलिए नहीं जा रहे हैं, क्योंकि बाबर के समर्थक नाराज हो जाएंगे. करोड़ों हिंदुस्तानियों का सपना पूरा हुआ है, आप खुशियां मनाने नहीं जा सकते, इसलिए कांग्रेस के पास वोट लेने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. यह कांग्रेस की यात्रा भाड़े की भीड़ की यात्रा है, यह कांग्रेस की यात्रा दावेदारों की हिंसक प्रदर्शन को दिखने वाली यात्रा साबित होगी. मंचों पर सिर फूट रहे हैं, इसमें प्रदर्शनों की पट्टियां दिखाई जा रही हैं, इसलिए 5 जन आशीर्वाद यात्राओं से मुकाबला करना और तुलना करना ना मुमकिन है."

Read More:

एमपी में होगी भाजपा की जीत:पार्लियामेंट में बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद के असंसदीय टिप्पणी करने के मामले में जय भान सिंह पवैया ने कहा कि "इस मामले में देश के रक्षा मंत्री जी ने स्वयं खेद प्रकट कर दिया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन सांसद महोदय को नोटिस जारी कर दिया है. उनसे जवाब मांगा है बीजेपी कभी इस तरह की भाषा की समर्थक नहीं रही है, संसद में इस परंपरा को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उचित कार्रवाई पार्टी करने वाली है, प्रक्रिया पूर्ण हो रही है." वहीं जयभान सिंह पवैया ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने का दावा भी किया पवैया ने कहा कि "हमें जो जन आशीर्वाद यात्रा में समर्थन मिला है, उस आधार पर मैं दावा कह रहा हूं कि आगामी चुनाव में 150 सीटों पर जीत कर भाजपा की सरकार बनेगी."

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details