ग्वालियर। ग्वालियर के 9 मंडलों में भाजपा ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. भाजपा का आरोप है कि तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने चीनी सामान के आयात पर भारी-भरकम छूट दी थी, जिससे देश के लघु और कुटीर उद्योगों पर प्रतिकूल असर पड़ा था और व्यापार चौपट हो गया था.
ग्वालियर में इंदरगंज चौराहे पर रविवार दोपहर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन की अगुवाई में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. सांसद विवेक शेजवलकर और पूर्व मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने अन्य मंडलों में पुतला दहन का नेतृत्व किया.
भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के साथ पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन इंदरगंज चौराहे पर पहुंचे और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की कारगुजारियों को लेकर अपने आक्रोश का इजहार किया. इस मौके पर बिसेन ने कहा कि तत्कालीन वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने चीन के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए थे और उनके इस कदम से देश के कुटीर और लघु उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिससे उद्योग धंधे चौपट हो गए थे.
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस में भी आज केंद्र और राज्य का सरकार का पुतला दहन किया था. तो वहीं भाजपा ने वाणिज्य मंत्री कमलनाथ आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया है.