ग्वालियर। जिले के आदित्यपुरम में रहने वाले एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महाराजपुरा पुलिस दिनेश की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - आत्महत्या
ग्वालियर में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश राजपूत पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक दिनेश राजपूत उटीला में पदस्थ थे. फिलहाल वे सिविल डिस्पेंसरी मुरार में अटैच थे. दिनेश राजपूत ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसे लेकर घरवाले कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. घर में पत्नी के अलावा माता पिता और उनके बच्चे भी थे, लेकिन वह अपने दूसरे कमरे में कब चले गए और उन्होंने कब फांसी लगाई इसका पता घरवालों को मंगलवार सुबह लगा. जब पत्नी उन्हें ढूंढने गई कमरे में फांसी पर लटके हुए थे. अभी तक इतना ही पता चल सका है कि दिनेश राजपूत पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. संभवत इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है ऐसी संभावना है.