ग्वालियर। शहर में सफाई कर यानी यूजर चार्ज को लेकर विरोध शुरु कर दिया है. विरोध में बीजेपी भी शामिल है. जिसे कांग्रेस ने बीजेपी की मानसिकता के लोगों द्वारा कांग्रेस को बदनाम करने की नियत से लगाया बताया है. और किसी भी कीमत में इसे लागू नहीं करने की बात कही है.
सफाई कर यानी यूजर चार्ज का विरोध शुरू ग्वालियर में संभागीय आयुक्त एमबी ओझा ने 31 जनवरी को जैसे ही नगर निगम के प्रशासक का पद संभाला, वैसे ही उन्होंने सफाई कर यानी यूजर चार्ज को लेकर सालाना शुल्क लगाने का प्रावधान शुरू कर दिया. इसमें छोटे-मोटे दुकानदार, घर, मॉल, मैरिज गार्डन सहित सभी संस्थान शामिल है. जिसके लागू होने के दूसरे दिन ही इसका विरोध शुरु हो गया.
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पहले प्रशासक और कलेक्टर से इस मामले में बात की जाएगी, और कर नहीं हटाए जाने पर राज्य सरकार ध्यान इस ओर किया जाएगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बताया कि टैक्स की आड़ में कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि बीजेपी की मानसिकता वाले लोग शामिल हैं. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की ये सोची समझी साजिश है. साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस नए कर का विरोध किया है.
चेंबर का कहना है कि ये काम पहले ही समेकित कर के रूप में शामिल है, फिर अतिरिक्त बोझ लोगों पर डालना कहां तक उचित है.