ग्वालियर।जिले के डबरा तहसील के ग्राम पंचायत रफादपुर में अवैध तरीके से संचालित की जा रही काले पत्थर की खदान पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने करोड़ो रूपए की दो मशीनों को जब्त किया हैं.
काले पत्थर के हो रहे खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, दो मशीनें जब्त - sdm ragjvendra pandey
ग्वालियर के ग्राम पंचायत रफादपुर में काले पत्थर के हो रहे खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत प्रशासन ने खनन कर रही दो मशीनों को जब्त किया हैं. साथ ही बैलगड़ा खदान से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया गया हैं.
प्रशासन की कार्रवाई
वहीं खनन करते हुए माफिया प्रशासन को देखकर भाग निकले. फिलहाल कार्रवाई के दौरान मौके पर दोनों मशीनों को जब्त कर लिया गया है और डबरा तहसील परिसर में रखवा दिया गया है. साथ ही सिंध नदी के बैलगड़ा खदान से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया गया हैं.
वहीं एसडीएम राघवेंद्र पांडे का कहना है जब्त किए गए वाहन और मशीनों पर राजसात की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर जिले के अधिकारियो को भेजा गया है.