मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने दी राहत, निर्धारित समय में खुलेंगे बाजार

ग्वालियर जिला प्रशासन ने चार दिन के टोटल लॉकडाउन के बीच निश्चित समय में दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके तहत अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजार खोले जाएंगे. दोपहर 2 बजे के बाद मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

gwalior
प्रशासन ने दी राहत

By

Published : Jul 8, 2020, 11:49 AM IST

ग्वालियर।जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संंक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने चार दिन के टोटल लॉकडाउन के बीच निश्चित समय में दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके तहत अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजार खोले जाएंगे. दोपहर 2 बजे के बाद मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए फिलहाल प्रशासन ने सब्जी मंडी में भीड़ न हो इसलिए आम ग्राहक के प्रवेश पर रोक लगा दी है. फिलहाल सब्जी मंडी में सिर्फ फुटकर विक्रेता ही सब्जी खरीदने पहुंचेंगे और हाठ ठेले के जरिए लोगों को गली-मोहल्ले में सब्जियां उपलब्ध कराएंगे.

प्रशासन ने दी राहत

ये भी पढे़ं-चार दिन के लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुलेंगे बाजार

जिला प्रशासन ने शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन और सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है. मंगलवार देर रात जारी आदेश में 13 जुलाई तक दोपहर दो बजे तक की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. जिले में अब तक 726 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 371 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है, जबकि 352 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, वहीं तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details