ग्वालियर। सीएए को लेकर ग्वालियर में स्थिति सामान्य हो गई है. हालांकि प्रशासन भी अपनी ओर से अलर्ट पर है और पूरी तैयारी में है. जिले में धारा 144 लागू है. वहीं ठंड के चलते स्कूल बंद हैं.
CAA को लेकर ग्वालियर में स्थिति सामान्य, पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क - धारा 144
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश भर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं ग्वालियर में स्थिति सामान्य है.
CAA को लेकर ग्वालियर में स्थिति सामान्य
ग्वालियर में सुरक्षा एजेंसी, खुफिया विभाग सहित पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है.
वहीं प्रशासन ने जिले में तीन दिन पहले ही धारा 144 लागू कर दी थी, जिसके तहत बिना इजाजत के जुलूस, रैली या प्रदर्शन करने पर पूरी तरह रोक लगी हुई है. वहीं शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अधिनियम के समर्थन में प्रदर्शन किया था. जिसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Dec 21, 2019, 12:24 PM IST