मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 29, 2019, 9:09 PM IST

ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के मामले में उद्यानिकी संयुक्त संचालक के ग्वालियर स्थित मकान पर कार्रवाई, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हुए उद्यानिकी संयुक्त संचालक राम बाबू राजौदिया के ग्वालियर स्थित मकान पर भी लोकायुक्त ने कार्रवाई की है. जहां से लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश सहीत बेनामी संपत्ती के कागजात जब्त किए है.

रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए जबलपुर के उद्यानिकी संयुक्त संचालक राम बाबू राजौदिया गिरफ्तार किया है. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने राम बाबू राजौदिया के ग्वालियर स्थित निवास पर भी कार्रवाई की है. जहां से लोकायुक्त पुलिस ने 4 लाख 54 हजार रुपए कैश सहीत बेनामी संपत्ति के कागजात जब्त किए है.

लोकायुक्त निरीक्षक प्रेम कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई में 4 लाख 54 हजार रुपए कैश, 193 ग्राम सोना, 900 ग्राम चांदी, एक कार, दो बाइक, करीब 28 लाख के प्लॉट के दस्तावेज और कुछ बैंक खाते सहित पॉलिसी के दस्तावेज बरामद किए गए है. इसके अलावा प्रेम कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि अभी गाड़ी और मकान की कीमत का आकलन करने के बाद इन सब की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

बता दें कि जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने उद्यानिकी संयुक्त संचालक राम बाबू राजौदिया को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राम बाबू राजौदिया ने एक निजी नर्सरी संचालक से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details