मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर गोली चलाने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर जिले के बरेठा टोल प्लाजा पर फायरिंग करने वाले बदमाश भानु गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वारदात में उसके साथ शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.

Accused of shooting at Baratha toll plaza arrested in gwalior
टोल प्लाजा पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 8:34 PM IST

ग्वालियर। कुछ दिन पहले ग्वालियर शहर के बरेठा टोल प्लाजा पर फायरिंग करने वाले बदमाश भानु गुर्जर को पुलिस ने धर दबोचा है, वारदात में उसके साथ शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद कर लिया है, इसके अलावा गाड़ी की तलाशी में 8 पेटी शराब भी जब्त की गई है.

टोल प्लाजा पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार

भानु गुर्जर अपनी साथियों के साथ बरौली गांव एक शादी में गया था, वहां दो लग्जरी कार से आधी रात को वापस लौटा रहा था, तभी बरेठा टोल पर 30 रुपय टोल टैक्स मांगे जाने पर रंगबाजी दिखाते हुए टोल के असिस्टेंट मैनेजर पर फायरिंग कर दी, हलांकी निशाना चूकने के कारण गोली उसके साथी को लगी, जिसके बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए थे.

पुलिस ने सूचना मिलते ही, इस मामले की जांच शुरू कर दी थी, जांच में पुलिस को सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में मदद मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें बदमाश भानु गुर्जर पर 18 मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं, जिस पर पुलिस अब रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details