मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, 61 हजार रुपए के जुर्माने से किया दंडित - Gwalior

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को न्यायालय ने 7 साल की जेल और 61 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है.

दुष्कर्म करने वाले युवक को सजा

By

Published : Sep 21, 2019, 3:38 AM IST

ग्वालियर। जिला न्यायालय ने एक युवती को अगवा कर उसे अवैध निरोध में रखने और लगातार दुष्कर्म करने वाले युवक को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 61 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.

दुष्कर्म करने वाले युवक को सजा


दरअसल, एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया था और उसे झांसी अपने घर ले गया था. 3 दिन तक युवती को अपने भाई और मां की मदद से बंधक बनाकर रखा. युवक लगातार युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जब युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया. जिसके बाद युवक रात में युवती को झांसी स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गया.


युवती ने ग्वालियर थाने में युवक. उसके छोटे भाई और उसकी मां पर अपहरण, बलात्कार और अवैध निरोध में रखने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें अलग-अलग धाराओं में यवक को यह सजा सुनाई गई. वहीं भाई और मां के खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिलने पर उन्हें इस केस से बरी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details