ग्वालियर। शहर में सिलेंडर से गैस लीक होने पर एक घर में आग लग गई जिसमें 3 लोग झुलस गए हैं. गैस एजेंसी का कर्मचारी कंप्लेंन पर सिलेंडर का लीकेज चेक करने एक घर में आया था, तभी सिलेंडर से एयर निकालने के बाद जैसे ही एजेंसी कर्मचारी ने माचिस जलाई वैसे ही घर में आग लग गई.
LPG सिलेंडर से गैस लीक, एजेंसी कर्मचारी सहित तीन लोग झुलसे, 20 दिन में तीसरी घटना - आग
सिलेंडर से गैस लीकज चेक करने एक घर में आए कर्मचारी ने माचिस जला दी जिससे घर में आग लग गई और 3 लोग झुलस गए.
घटना शहर के फालका बाजार स्थित हनुमान नगर में रहने वाले जसवंत जैन के यहां घटित हुई. रविवार दोपहर गैस एजेंसी का कर्मचारी मनोज गुप्ता लीकेज की शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंचा था. संकरी रसोई से उसने गैलरी में सिलेंडर को रखा और अपने साथ लाए बाल्व से उसकी गैस निकाल दी लेकिन गैस से लिक्विड लीक होता रहा जैसे ही कर्मचारी में माचिस दिखाई वैसे ही वहां आग लग गई. जिससे घर के कपड़े कर्मचारी खुद और वहां खड़ा घर का मुखिया जसवंत और उनका बेटा विकास जल गए.
सबसे ज्यादा आग से नुकसान घर के मुखिया यशवंत को पहुंचा है. उनका कहना है कि कर्मचारी की लापरवाही से यह घटना हुई है वहीं कर्मचारी का कहना है कि उसने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की थी वह तो लीकेज को चेक कर रहा था तभी यह हादसा हो गया.