ग्वालियर।शहर के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक मकान में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. इस वारदात में करीब 30 लाख रुपए का सोना चोरी हो गया, वहीं 10 लाख रुपए नकद चोरी हो गए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बमुश्किल 300 मीटर की दूरी पर कैलाश विहार में रहने वाले धर्मेश बुकौलिया के मकान में यह वारदात हुई, वे पंजीयन कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर है.
- सोना-चांदी समेत 40 लाख का सामान चोरी
वारदात उस समय की है. जब शनिवार को उनका भतीजा राघव पाराशर घर आया था. धर्मेश की पत्नी दीपा उसे बाजार सामान दिलाने के लिए घर को ताला लगाकर चली गई, वहीं जब वे लौटकर घर आई. तो चाबी से ताला नहीं खुला, परेशान होकर उन्होंने अपने पति को कॉल लगाकर पति को बुलाया, ताला खुलने के बाद वे चले गए. लेकिन दीपा जब ऊपर वाले कमरे में पहुंची. तो अलमारी के दोनों गेट खुले हुए थे और लॉकर के ताले भी टूटे हुए थे, उसमें रखा सोना और नकदी गायब थे, यह देख दीपा दंग रह गई, उन्होंने तत्काल यह बात अपने पति धर्मेश को फोन पर बताई, धर्मेश ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. इस वारदात में लगभग 40 लाख का सामान चोरी हो गया, पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.