मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच 77 जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह - कोरोना वायरस

कोरोना संकट के बीच ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 32 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही प्रदेश में कुल 77 जूनियर डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं.

32 junior doctors resign in Gwalior
गजराराज मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 25, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 9:17 PM IST

ग्वालियर। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 32 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. उनका आरोप है कि सरकार जूनियर डॉक्टरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उच्च शिक्षा के लिये चयनित डॉक्टरों को च्वाइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जा रहा है.

जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के लिए सीटें रिजर्व रहती थी, जिन्हें कम कर दिया गया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि कई जूनियर डॉक्टर्स इस समय कोरोना महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं. एस्मा लगा हुआ है, इसलिए उन्हें पीजी परीक्षा में चयनित होने के बाद भी च्वॉइस फिलिंग का मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि छुट्टी नहीं दी जा रही है.

ऐसे में च्वाइस फिलिंग के लिए तारीख आगे बढ़ाई जाए, जूनियर डॉक्टरों के मुताबिक ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 32 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है, इसके साथ ही प्रदेश में कुल 77 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. उनकी च्वाइस फिलिंग की डेट आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों की पीजी में सीट का कोटा पहले की तरह रिजर्व रखने की मांग प्रमुख है. नहीं तो दूसरे डॉक्टर भी इस्तीफा दे सकते हैं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details