ग्वालियर। देश के सबसे प्रतिष्ठित सिंधिया कन्या स्कूल में कोरोना ने दस्तक दे दी है. सिंधिया कन्या स्कूल की 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. इससे छात्रों में दहशत का माहौल हो गया है. छात्राएं कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में सिंधिया हॉस्टल को खाली कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं. पॉजिटिव सभी छात्राएं देश के अन्य राज्यों से हैं और यहां सिंधिया कन्या स्कूल में अध्ययनरत हैं. सभी संक्रमित छात्राएं डॉक्टरों की निगरानी में सिंधिया कन्या स्कूल के हॉस्टल में क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं सिंधिया कन्या स्कूल प्रबंधक की तरफ से सभी छात्राओं के माता-पिता को सूचना दे दी गई है. उन्हें अपने घर ले जाने के लिए कहा गया है.
देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से है सिंधिया कन्या विद्यालय
सिंधिया कन्या विद्यालय देश का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल है. यहां देश के अन्य अन्य राज्यों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. सभी छात्र बड़ी-बड़ी फैमिली से संबंध रखते हैं. सिंधिया कन्या विद्यालय के हॉस्टल में 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. इस कारण पूरे विद्यालय में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. सभी छात्राएं सिंधिया कन्या विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहीं थीं.