गुना।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुना सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में 'सेल्फी विद मास्क अभियान का शुभारंभ मंगलवार से किया गया. इस अभियान के अंतर्गत लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वह सोशल मीडिया पर मास्क पहनकर फोटो अपलोड करें. इस अभियान का उद्देश्य लोगों के बीच में मास्क का महत्व बताना है. आगामी समय में जब लॉक डाउन अगर हटता भी है तब भी सभी को बहुत सावधान रहना पड़ेगा.
युवा मोर्चा ने शुरू किया 'सेल्फी विद मास्क'अभियान, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया समर्थन - युवा मोर्चा
गुना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विद मास्क अभियान शुरु किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि आज संपूर्ण दुनिया कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रही है. जिसमें देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संगठित होकर लड़ रहा है.
ऐसी स्थिति में भारतीय जनता युवा मोर्चा गुना द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य करते समय सावधानी भी बरते. सिसौदिया ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा और युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अभिनाश पाण्डे के नेतृत्व में यह अभियान शुरू किया है. इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को बताया जायेगा कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है. पूर्व मंत्री सिंह ने विपदा के समय सेवा कार्यों से जुड़े युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी.