मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास का खेल खत्म , झाड़-फूंक से कर रहे थे कोरोना का इलाज

गुना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कोरोना बीमारी को खत्म करने के नाम अंधविश्वास का खेल रचा था. झाड़-फूंक और भभूति खिलाकर ये कोरोना और टाइफाइड जैसी बीमारी को खत्म करने का दावा करते थे.

three accused arrested for providing fake covid treatment in guna
झाड़-फूंक से कोरोना का इलाज कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2021, 12:13 PM IST

गुना।एक तरफ दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. तो वहीं गुना के आरोन ब्लॉक में तीन लोगों ने महामारी से बचाव के लिए अलग ही मरहम बना डाला. तीनों का कहना है कि महज एक चुटकी भभूति खाने से कोरोना और टाइफाइड जैसी बीमारी दूर भाग जाती है. भरोसा कर लोग इलाज के लिए इनके पास भी जाने लगे. हालांकि बाद में पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, तो फौरन अंधविश्वास का ये खेल बंद कराया गया.

अंधविश्वास का रचा था खेल

तीनों आरोपियों ने ने ब्लॉक में ये खबर फैली दी थी कि इनके पास कोरोना और टाइफाइड का इलाज है. महामारी के इस दौर में लोगों ने आरोपियों पर भरोसा भी कर लिया. और सभी झाड़-फूंक कराने जाने लगे. ये आरोपी झाड़-फूंक के बाद भभूति प्रसाद के तौर पर देते थे. और बोलते थे कि इसको खाने से कोरोना और टाइफाइड जैसी बीमारी भाग जाएगी.

इलाज के नाम पर अंधविश्वास का खेल !

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

कोरोना के चलते पुलिस इलाके का निरीक्षण करने निकली थी. इस दौरान उमरिया गांव के बाहर एक कुएं में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पूरा मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने अंधविश्वास का खेल रचने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कल्याण सिंह, रामसिंह, मेहरबान सिंह बताया. यह तीनों उमरिया गांव के ही निवासी हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लोगों को गुमराह करने और महामारी कानून का उल्लंघन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details