गुना। जीवाजी विश्वविद्यालय की कथित मनमानी के चलते छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी छात्र-छात्रा को स्टेशनरी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिसके चलते एनएसयूआई ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए जल्द स्टेशनरी वितरित करने की मांग की है.
आधा सत्र बीत जाने के बाद भी छात्रों को नहीं मिली स्टेशनरी, एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन - etv bharat news
जीवाजी विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप है कि आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद भी अब तक स्टेशनरी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उन्होंने आरोप लगाया कि आधा सत्र बीत जाने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध नहीं कराई है, जिसके चलते पढ़ाई में समस्याएं आ रही हैं.
एनएसयूआई ने मांग की है कि जब तक विश्वविद्यालय से नई पुस्तकें नहीं आ जाती हैं, तब तक छात्र-छात्राओं को पुरानी किताबें ही उपलब्ध करा दी जाएं, छात्र संगठन की मांग पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से नई स्टेशनरी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है, जिसके चलते ये परेशानी हो रही है.