मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक साथ उठी 6 अर्थियां तो निकले सभी की आंखों से निकले आंसू, बैरवासा गांव में पसरा मातम - गुना के परिवार की अहमदाबाद में मौत

गुना के बैरवासा गांव में एक साथ निकली 6 अर्थियों को देखकर पूरे गांव में मातम पसर गया. गुजरात के सिलेंडर ब्लास्ट में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्यों का रविवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया.

एक साथ उठी 6 अर्थियां तो निकले सभी की आंखों से निकले आंसू
एक साथ उठी 6 अर्थियां तो निकले सभी की आंखों से निकले आंसू

By

Published : Jul 25, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 4:41 PM IST

गुना। बैरवासा गांव में एक साथ 6 अर्थियों को देखकर पूरे गांव के आंसू निकल आए. गांव के रहने वाले 9 लोगों की गुजरात के अहमदाबाद सिलेंडर ब्लास्ट से मौत हो गई थी. शनिवार को देर रात गांव लाए गए शवों को रविवार को मुखाग्नि दी गई. 9 लोगों में से 3 का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया था, शेष 6 मृतकों का रविवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया.

6 अर्थियां देखकर गमगीन हुआ माहौल

बेरवासा के अहिरवार परिवार पर आए इस दुख से हर ग्रामीण गममीन नजर आया. जिसने भी नजारा देखा उसकी आंखों से आंसू बह निकले. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. सभी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार भी किया गया. सभी ग्रामीणों ने श्मशान घाट पहुंचकर मृतकों को अंतिम विदाई दी.

एक साथ उठी 6 अर्थियां तो निकले सभी की आंखों से निकले आंसू

अहमदाबाद में सिलेंडर फटने से एमपी के 9 लोग जिंदा जले

गुरुवार को हुआ था हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में एक काजू फैक्ट्री में सिलेंडर विस्फोट होने से सभी लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हुई थी. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details