मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खदान में दबीं सात महिलाएं, दो को किया गया रेस्क्यू

By

Published : Jan 5, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:23 PM IST

गुना के चाचौड़ा ब्लॉक में सात महिलाएं खदान में दब गईं, जिसमें दो महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

Seven women buried in mine in Guna
खदान में दबीं सात महिलाएं

गुना।चाचौड़ा ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बैरिया खेड़ी में आज दोपहर एक मुरम खदान में 7 महिलाएं दब गईं. ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर हुजूम पहुंच गया. वहीं थोड़ी देर में चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया.

खदान में दबीं महिलाएं

प्रशासन की टीम ने फिलहाल 2 महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जबकि 5 महिलाओं को खदान से निकालने का काम जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसकी वजह से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. गांव की महिलाएं यहां मुरूम लेने के लिए गई थीं, इसी दौरान खदान में दब गई. महिलाओं को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम का सहयोग करने बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुटे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि कलेक्टर-एसपी बेरिया खेड़ी पहुंचे. खदान में दबी महिलाओं को निकलवाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. जेसीबी सहित कई मशीनों को तैनात किया गया. प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. तीन महिलाएं अब भी दबी हुई हैं.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details