गुना। कैंट थाना क्षेत्र के मावन में एक व्यक्ति को सर्प के काटने पर तत्काल परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया .
डॉक्टरों से उठा भरोसा, सांप के काटने पर परिजन मृतक को ले गए झाड़-फूक कराने - एमपी न्यूज
गुना जिला अस्पताल में सर्प दंश से हुई मौत के बाद डॉक्टरों और पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करने के लिये कहा लेकिन परिजन नहीं माने और मृतक को झाड़ फूंक कराने के लिये अस्पताल से ले जाने की जिद करने लगे, इस बीच परिजन ने अस्पताल में हंगामा भी किया.
युवक की मौत होने के बाद भी परिजन एम्बुलेंस से शव को कहीं झाड़ फूक करने ले जाने लगे तो अस्पताल स्टाफ और पुलिस ने उन्हें पीएम कराने के लिए रोकना चाहा लेकिन मृतक के परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे और इसी के चलते अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई. परिजन ने युवक के शव को एम्बुलेंस से उतार लिया और मृतक की झाड़ फूख कराने के लिए अस्पताल ले जाने की जिद पर अड़े रहे.
मावन निवासी सतेन्द्र पुत्र सीताराम साहू को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद युवक की मां और उसके अन्य परिजन सतेंद्र को मृत न मानते हुए आखिर कार झाड़ फूक कराने ले गए.