गुना।जिला प्रशासन ने शहर के हॉट रोड़ पर संजीवनी अस्पताल पर छापा मारा है, जहां पर काफी सारी मात्रा में बिना लाइसेंस की दवाइयां पाई गई हैं. इसमें से काफी दवाइयां एक्सपायरी डेट की भी थी और लगभग चार कमरों में बायो मेडिकल वेस्ट, जिसमें बोतलें आदि काफी मात्रा में बरामद हुई है.
संजीवनी अस्पताल में बिक रहीं थी एक्सपायरी दवाएं, प्रशासन ने छापामार कर किया सील - बायो मेडिकल वेस्ट
शहर के हॉट रोड़ पर अवैध तरीके से चल रहे संजीवनी अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान एक्सपायरी डेट की दवाई और भारी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट मिला.
दरअसल कलेक्टर भास्कर लक्षकार को लंबे समय से शहर में अवैध अस्पताल चलने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम शिवानी गर्ग ने हॉट रोड़ स्थित संजीवनी अस्पताल पर देर शाम छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाएं और लगभग 4 कमरों में मेडिकल वेस्ट भरा हुआ पाया गया. अस्पताल में काफी गंदगी भी पाई गई. एसडीएम शिवानी गर्ग का कहना है कि अस्पताल में काफी अनियमितताएं पाई गई हैं. सरकारी सिस्टम अपनी कार्रवाई में लगा है. अस्पताल को सील कर कार्रवाई की जाएगी.